योगेश गौर

विकिपीडिया, मुक्‍त ज्ञानकोशातून

योगेश गौर (१९ मार्च, १९४३:लखनौ, उत्तर प्रदेश, भारत - २९ मे, २०२०:गोरेगांव, मुंबई, महाराष्ट्र) हे एक हिंदी चित्रपटांसाठी गाणी लिहिणारे गीतकार होते. कहीं दूर जब दिन ढल जाएँ आणि ज़िंदगी कैसी है पहेली हा त्यांच्या लोकप्रिय गाण्यांतील दोन होत.

काही प्रसिद्ध गाणी[संपादन]

  • आज कोई नहीं अपना किसे गम ये सुनायें
  • ऐ रंगभरी महफिल फ़िर होश में क्या आना
  • ओ मेरी प्राण सजनी चंपावती
  • ओ शाम आयी रंगों मे रंगी (हिंदी चित्रपटगीत; चित्रपट - जीना यहाँ; गायिका - लता मंगेशकर; संगीतकार - सलिल चौधरी);
  • कई बार पहले बरसा था ये सावन (हिंदी चित्रपटगीत; चित्रपट - यूँही कभी; गायक/गायिका - उदित नारायण+कविता कृष्णमूर्ती; संगीतकार - निखिल-विनय)
  • कईं बार यूंही देखा है
  • कहाँ तक ये मन को अंधेरे छलेंगे
  • कहीं दूर जब दिन मिल जाएँ
  • किसे ख़बर कहाँ डगर जीवन की ले जायें
  • कैसे दिन जीवन में आये हुए वो
  • कोई रोकोना दीवाने को (चिय्रपट - प्रियतमा; गायक - किशोरकुमार; संगीतकार - राजेश रोशन)
  • गाओ मरे मन
  • गुज़र जायें दिन दिन दिन
  • चलो हँसीन गीत एक बनायें
  • चाँद बन के तुम गगन से
  • जब भी कहीं कंगना बोले पायल झलक जाये
  • जाईये हम से ख़फ़ा हो जाइये
  • जानेमन जानेमन तेरे दो नयन
  • ज़िंदगी कैसी है ये पहेली
  • जीवन है एक सपना
  • तुम जो आओ तो प्यार आ जायें
  • तेरी आशिकी में हम दिल तो क्या है
  • तेरी गलियों में हम आयें
  • दिन हैं बहार के फूल चुन ले प्यार के
  • न जाने क्यूँ होता है ज़िंदगी के साथ
  • न बोले तुम न मैंने कुछ कहा
  • निसदिन निसदिन मेरा ज़ुल्मी सजन
  • नैन हमारे साँझ सकारे
  • प्रेम है पिया मन की मधुर एक भावना
  • बडी सूनी सूनी है ज़िंदगी ये ज़िंदगी
  • मन करे याद वो दिन, तेरे संग बीते थे जो पल रंगीन (चित्रपट - आखरी बदला. गायक - किशोरकुमार; संगीतकार - सलिल चौधरी)
  • माना कि है ज़िंदगी ये सफ़र
  • मानो मेरे हँसी सनम तू रश्क-ए-माहताब है (हिंदी चित्रपट - दि ॲडव्हेंचर्स ऑफ राॅबिन हूड; गायक - मोहम्मद रफी; संगीतकार - जी.एस. कोहली)
  • मैं कौनसा गीत सुनाऊ‍ँ
  • मैने कहा, फूलों से से हँसो तो
  • यूँही कभी कुछ मिल गया हैं
  • ये जबसे हुई जिया की चोरी
  • ये दिन क्या आयें लगे फूल हँसने
  • रजनीगंधा फूल तुम्हारे
  • रात उजियारी दिन अंधेरा है
  • रातों के सायें घने जब बोझ दिलपर
  • रिमझिम गिरे सावन
  • श्याम रंग रंगा रे हर पल मेरा रे
  • सौ बार बना कर मालिक ने
  • हम तुमको मना रहे हैं
  • हमें याद कभी तुम कर लेना
  • हाय रे आज की रैना